Connect with us

उत्तराखंड

जिला परिषद मार्केट कब तक अतिक्रमण का दंश झेलेगा, तहसील प्रशासन जागेगा या सोता रहेगा रजाई तानकर

कोटद्वार-कोटद्वार का जिला परिषद मार्केट सालों से अतिक्रमण की दंश झेल रहा है।जिला परिषद मार्केट तहसील प्रशासन के अधीन आता है।पहले भी कई बार वहां की खबरें लगाई है वहां पर अतिक्रमण इतना पसरा हुआ है की पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।लेकिन तहसील प्रशासन पूरी तरह से चुप्पी साधे और आंखें मूंदकर बैठा हुआ है।

जब तक कोई हादसा नहीं होता तब तक प्रशासन की आंखें नहीं खुलती हैं।तहसील प्रशासन शायद इसी इंतजार में बैठा है कि वहां पर कोई हादसा हो उसके बाद ही कार्यवाही की जाए।चौड़ी सड़क होने के बावजूद वहां से स्कूटी निकालना भी मुश्किल हो जाता है।जिला परिषद मार्केट में सड़कों के साथ साथ दुकानदारों ने पेड़ों को भी दुकान बना डाला है।अब देखने वाली बात यह होगी कि खबर के बाद भी तहसील प्रशासन की नींद खुलती है या रजाई तान कर सोता रहेगा।

More in उत्तराखंड

Trending News