उत्तराखंड
कोटद्वार: डॉ. अंबेडकर पार्क में सम्मान समारोह, महिलाओं और पुरुषों को मिला सम्मान
कोटद्वार: कोटद्वार विधानसभा के वार्ड नंबर 38, झंडीचौड़ स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में आज राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (CPA, Zone–1) ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर “प्रेरणा सम्मान समारोह और गोष्ठी” का आयोजन किया। कार्यक्रम का मकसद समाज के पिछड़े वर्गों से जुड़े ऐसे लोगों को सम्मानित करना था जिन्होंने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया है।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव भाजपा दुष्यंत कुमार गौतम और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने दीप प्रज्वलन कर किया। सभी अतिथियों ने अंबेडकर पार्क में लगी डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
राजकीय इंटर कॉलेज झंडीचौड़ की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद कोटद्वार विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली 30 महिलाओं और पुरुषों को सम्मानित किया गया।
सभा में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि डॉ. अंबेडकर हमारे प्रेरणास्रोत हैं। उनके आदर्शों पर चलकर देश एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने डॉ. अंबेडकर के समाज सुधार, शिक्षा और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए योगदान को याद किया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में डॉ. अंबेडकर के जीवन और संविधान निर्माण में उनके योगदान को रेखांकित किया और कहा कि उनका समर्पण और सेवा भाव राष्ट्र के लिए प्रेरणा का स्रोत है। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् के साथ हुआ, जिसमें सभी ने डॉ. अंबेडकर के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
