Uncategorized
वायरल वीडियो का आधा सच,आवारा पशुओं को हटाने गई थी टीम-स्थानीय विधायिका का आदेश
कोटद्वार के गोखले मार्ग की कल रात की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है।नगर निगम के एक कर्मचारी सुनील की।जिसमे वह दुकानदार को चुप रहने के लिए कह रहे हैं।लेकिन वीडियो बनाने वाले ने अधूरी सच्चाई दिखाईं है।यह दुकानदार सड़क को आधे से ज्यादा घेर कर दुकान लगाता है।
स्थानीय विधायिका के आदेश पर आवारा पशुओं को पकड़ कर गेंडी खाता में भेजा जा रहा है और यही कार्य करने के लिए निगम की टीम गोखले मार्ग में गई थी।दिन में सांडों को पकड़ने का कार्य नही किया जा सकता है।इसलिए 8 बजे के बाद ही इस काम को अंजाम दिया जा रहा है।दुकानदार का कहना है शराब पीकर आये हो यह जाँच का विषय है।गोखले मार्ग में जिस तरह अतिक्रमण किया हुआ।उसको हटाना नामुमकिन ही लगता है