Uncategorized
छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट के मामले में एक तरफा हुई कार्यवाही पर कॉंग्रेस कार्यकर्ता मिले एएसपी से,एएसपी ने दिलाया न्याय का भरोसा
कोटद्वार में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है अपराध करने वालों में कोतवाली पुलिस का कोई खौफ नहीं है।दो दिन पहले छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट के मामले में एक तरफा कार्यवाही करने पर कॉंग्रेस के कार्यकर्ता एएसपी जया बलूनी से मिले और उन्होंने उनसे वार्ता करते हुए कहा पुलिस सत्ता धारियों के दबाब में काम कर रही है।यह अन्याय है अगर कार्यवाही करनी है दोनों पक्षों पर की जाए वरना दोनों को ही छोड़ दिया जाय एक पर मुकदमा कर दिया और भाजपा के दबाव में दूसरे पक्ष को छोड़ दिया गया है।वीडियो में गाली गलौज करते हुए देखा जा सकता है।वही एएसपी जया बलूनी ने भरोसा दिलाया है कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा।
बता दे एनएसयूआई और एबीवीपी के कुछ छात्रों के बीच कुछ दिन पहले कॉलेज परिसर में झगड़ा हुआ था जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया उसी के कारण दो दिन पहले भी कोडिया चेक पोस्ट पर एबीवीपी ओर एनएसयूआई के लड़के आपस मे भीड़ गए और धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें दो युवाओं को गंभीर चोट आई थी…मामला थाने तक पहुंच गया था।