Connect with us

Uncategorized

13/14 अगस्त की आई आपदा में बेघर हुए परिवारों के लिए बारिश फिर बनी मुसीबत,सड़को पर व्यतीत कर रहे जीवन यापन

कोटद्वार-कोटद्वार के काशीरामपुर तल्ला में 13/14 अगस्त की रात को बेघर हुए लोग आज भी सड़कों पर पड़े हैं।13/14 अगस्त की रात को बारिश में कई घर नदी में समा गए थे…और तभी से वहां के लोग बेघर होकर सड़कों पर अपना जीवन यापन व्यतीत कर रहे हैं।

लगभग एक माह होने के बाद भी उनकी सुध लेने वाला कोई भी नहीं है।एक बार फिर बारिश उनके लिए मुसीबत बनकर आई है 2 दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।सड़कों पर तिरपाल लगाकर बारिश से बचने की कोशिश कर रहे हैं।जहां एक और उनके मकानों को अवैध करार दिया गया है वही जब नेता वोट मांगने जाते हैं तब वोट बैंक की राजनीति करने वाले नेताओं के लिए उनके वोट वैध हो जाते हैं।नेताओं के दोमुंहे चेहरों के कारण हमेशा आमजनता ही मुसीबत झेलती है।

More in Uncategorized

Trending News