Uncategorized
मेडिकल कॉलेज में हुए अवैध खनन ओर कॉलेज नहीं बनने पर भड़के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी
कोटद्वार-कोटद्वार में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का निर्माण अब तक शुरू नहीं होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में मौके पर पहुँच कर मेडिकल कॉलेज का मुआयना किया…
मेडिकल कॉलेज की भूमि की दुर्दशा देखकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुए प्रदर्शन किया…इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि 2016 में हरीश रावत के अनुकंपा में यहां हमने मेडिकल कॉलेज की नींव रखी थी…भले ही सरकार बदल गयी,लेकिन उम्मीद थी..की मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा..सरकार की नियत बदलने की वजह से मैडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू नही हुआ है..ओर भाजपा सरकार बोलती है कि जिले में एक ही मेडिकल कॉलेज रहेगा..जिस वजह से यह नही बनपा रहा है..जबकि यहाँ मेडिकल कॉलेज की जरूरत भी थी और आवश्यक्ता भी थी..जिसके लिए वजट भी पास हो गया था। लेकिन जनप्रतिनिधियों को कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाना ही नही था जिसके लिए उन्होंने बहाने बाजी शुरू कर दी..जबकि भाजपा के ही स्वास्थ्य मंत्री जो भारत सरकार में है उन्होंने ही कहा है कि जरूरत के हिसाब से एक जिले में एक से अधिक मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा सकता है।