उत्तराखंड
भाजपा के पूर्व पार्षद ने कहा पुल की बार बार मरम्मत के नाम पर पैसे और समय की हो रही बर्बादी,उपजिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन के माध्यम से बेलीब्रिज बनाने की करी मांग
कोटद्वार-मालन पुल को टूटे एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन दोबारा से पुल का निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से हो रहा है।पुल पर बना वैकल्पिक मार्ग बारिश में बह जाने से भावर वासियों के लिए समस्या पैदा हो गई है।
बारिश में नदियां पूरे उफान पर होती है और तेज बहाव से वैकल्पिक मार्ग बह जाने से पैसे और समय दोनों की बर्बादी हो रही है।पूर्व पार्षद व भावर के कुछ लोगो ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है… ओर मुख्यमंत्री से बैलीब्रिज बनाने की अपील की है।वही सौरभ नोडियाल का कहना है कि इस तरह से पुल की मरम्मत करने से पैसे और समय की बर्बादी की जा रही है।जब तक पुल का निर्माण कार्य पूरा होता है।तब तक के लिए बेलिब्रिज बनने से राहत मिल सकेगी ओर स्कूली बच्चों को नदी पर करके नही जाना पड़ेगा।