Connect with us

उत्तराखंड

कोटद्वार के व्यापार संघ ने अतिक्रमण रोकने को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करते हुए सौंपा ज्ञापन,मुख्यमंत्री के आश्वासन से व्यापारियों में खुशी की लहर

कोटद्वार व्यापार संघ ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सेवेक शिष्टाचार भेंट की ओर कोटद्वार में व्यापारियों के उत्पीड़न की समस्या से अवगत कराया।कोटद्वार में अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर गोखले मार्ग ओर बद्रीनाथ मार्ग पर ही बुलडोजर चलता रहा है।व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन भी सौंपा।व्यापारी लगातार प्रशासन से अतिक्रमण अभियान को रोकने की मांग कर रहे थे लेकिन स्थानीय स्तर पर सुनवाई न होने के चलते व्यापारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने का निश्चय कर अपनी बात रखी।

सीएम ने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा।सीएम कार्यालय से अतिक्रमण हटाने को लेकर जिलाधिकारी पौड़ी को फिलहाल रोक लगाने को लेकर निर्देशित किया गया।सरकार पहले ही कोटद्वार से चार धाम यात्रा शुरू करने के निर्देश दे चुकी है।सीएम के आश्वासन के बाद व्यापारियों में खासा उत्साह देखा गया।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड