Uncategorized
वन आरक्षि ने भाजपा नेताओं के खिलाफ थाने में दी नामजद रिपोर्ट,ट्रैक्टर ट्रॉली वालों ने रेंज कार्यालय में किया हंगामा
कोटद्वार-कोटद्वार में खनन कारोबारी व वन विभाग आमने सामने हो गये है। कोटद्वार में खनन से जुड़ा मामला थाने तक पहुंच गया।
बताया जा रहा की वन विभाग के एक कर्मचारी द्वारा थाने में तहरीर दी गई की भाजपा के मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला व पार्षद सौरभ नौडियाल लालढांग रेंज के सिगड्डी क्षेत्र से लिप्त अवैध खनन के भरे टेक्ट्रर को विभागीय कर्मचारी से जबरन छुड़ा कर ले गए। वन विभाग के कर्मचारी न यह भी आरोप लगाया की भाजपा नेताओं ने सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया वन आरक्षी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये जाति सूचक शब्द भी कहे।घटना वाले दिन दोनों भाजपा नेता शहर में नही थे। वन विभाग की कार्यप्रणाली को गलत बताया और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।खनन से जुड़े लोगों ने लैंसडाउन वन प्रभाग के रेज कार्यालय पहुंचकर वनक्षेत्राधिकारी का घेराव कर हंगामा किया।
कोटद्वार रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अजय ध्यानी ने बताया उक्त वन आरक्षी लालढांग रेंज में तैनात नहीं है। वन कर्मचारी को अन्य क्षेत्र में जाकर विभागीय कार्रवाई करने का कोई भी दायित्व नहीं है।जांच के बाद वन आरक्षी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के अनुसार कारवाई की जायेगी।