उत्तराखंड
पेंट गोदाम में आग, आसपास के लोग भी घरों से बाहर आए !
![](https://kedardarpan.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-IHMSKotdwar.jpeg)
रामनगर: रामनगर के मुख्य बाजार कोसी रोड पर एक पेंट कारोबारी के गोदाम में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोग भी अपने घरों से बाहर निकल आए। घटना के बाद इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे मार्ग पर यातायात भी प्रभावित हो गया।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी दो वाहनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने की कार्रवाई में जुट गए। हालांकि, आग की तीव्रता को देखते हुए दमकल कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। आग पर काबू पाने में समय लगने के कारण आसपास के इलाकों में धुआं फैल गया और लोग घबराए हुए है।
हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस और दमकल विभाग इस मामले की जांच कर रहे हैं। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन गोदाम में रखा सामान जलकर खाक हो गया।
![](https://kedardarpan.com/wp-content/uploads/2024/04/KedarDarpan_logo.png)