उत्तराखंड
बैंकों की देशव्यापी हड़ताल का कोटद्वार में भी दिखा असर
कोटद्वार-बैंकों की देशव्यापी हड़ताल का कोटद्वार में भी असर देखने को मिला। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे, जिससे बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह ठप रहीं। बैंक बंद रहने के कारण खाताधारकों को नकद लेन-देन, चेक क्लियरेंस और अन्य जरूरी कार्यों में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

कई लोग सुबह से ही बैंकों के बाहर पहुंचे, लेकिन निराश होकर लौटना पड़ा। हड़ताल के चलते एटीएम सेवाओं पर भी आंशिक असर देखने को मिला। बैंक कर्मचारियों ने बैंक के बाहर इकट्ठा होकर अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
