Connect with us

उत्तराखंड

कोटद्वार ओर दुगड्डा के बीच लैंड स्लाईड होने से कई जगह हुआ रास्ता बंद,एन एच की टीम मौके पर

Ad

कोटद्वार-कोटद्वार में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।देर रात को हुए भूस्खलन के कारण एनएच 534 कोटद्वार से दुगड्डा के बीच का मार्ग बाधित हो गया, जिससे सुबह कई घंटों तक यातायात पूरी तरह ठप रहा।

राजमार्ग बंद होने के कारण सैकड़ों यात्रियों को सिद्धबली बैरियर के पास घंटों इंतजार करना पड़ा। कई लोग तो सुबह 4 बजे से ही सड़क खुलने की उम्मीद में वाहन के अंदर ही फंसे रहे।

वही पंचायत चुनाव में ड्यूटी की ट्रेनिंग के लिए पौड़ी जाने वाली महिलाओं ने बताया कि रास्ता बंद होने के कारण परेशानी हो रही है और काफी देर से रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं।साथ ही जून की सैलरी न मिलने और 9 माह के बच्चे को छोड़कर आने की पीड़ा भी जाहिर की।

भारी मलबा और चट्टानों के गिरने से सड़क पूरी तरह ब्लॉक हो गई थी। सूचना मिलते ही एनएच की टीम ने मौके पर पहुंचकर मार्ग को खोलने का काम शुरू किया, लेकिन मलबा ज्यादा होने के कारण राहत कार्यों में देर होती रही।

हालांकि कुछ घंटों की मशक्कत के बाद राजमार्ग को आंशिक रूप से खोला गया है, लेकिन बरसात के चलते दोबारा भूस्खलन की आशंका बनी हुई है। प्रशासन ने लोगों से पहाड़ी मार्गों पर सफर के दौरान सतर्कता बरतने की अपील की है।

एन एच के आशीष सैनी ने बताया कई जगह से रास्ता बंद हो गया था हमारे द्वारा लगातार रास्ता खोलने की कोशिश की जा रही है।धीरे धीरे गाड़ियों को निकाला जा रहा है अभी पूरी तरह से मार्ग नही खुल पाया है।हमारी दो पोकलैंड ओर दो जेसीबी कह जगह पर लगा रखी है।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News