कोटद्वार
स्लग-दीपावली मिलन समारोह में पहुंची ऋतु खंडूरी।
एंकर : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 में होना है जिसके लिए राजनीतिक पार्टियों के नेताओं में हलचल शुरू हो गई है और उन्होंने अपने अपने क्षेत्र में ताबड़तोड़ दौरे शुरू कर दिए हैं। इसी के चलते पौड़ी गढ़वाल की यमकेश्वर विधानसभा सीट से भाजपा की विधायक ऋतु खंडूरी भी अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच जा रही हैं और अपने क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यो का लेखा जोखा क्षेत्रीय जनता के सामने रख रही हैं। जिसके लिए उनके द्वारा दीपावली मिलन समारोहों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में विधायिका ऋतु खंडूरी मुख्य अतिथि के रूप में यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के गाँव दुग्गड़ा में पहुंची । उधर क्षेत्र की जनता ने भी अपने विधायक का जोरदार स्वागत किया। वहीं विधायिका ऋतु खण्डूरी का कहना है कि उन्होंने पिछले साढ़े चार साल में क्षेत्र की दयनीय सड़कों और पानी की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया है जिसमें क़रीब 383 किलोमीटर की सड़क का निर्माण और जल संसाधनों को चालू कराया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काफ़ी काम कराया गया है।
बाइट : ऋतु खंडूरी, विधायक यमकेश्वर