उत्तराखंड
जिला प्रशासन का ड्रग्स के खिलाफ महाअभियान, यूपीईएस संस्थान में बच्चों की ड्रग टेस्टिंग !
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिले में नशे के अवैध कारोबार और विद्यार्थियों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। उन्होंने सभी शैक्षणिक संस्थानों में रोस्टरवार ड्रग टेस्टिंग कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी छात्र या किशोर को टेस्टिंग में पॉजिटिव पाया गया…तो संबंधित डीन या कॉलेज स्वामी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने स्कूलों और कॉलेजों में एंटी-ड्रग्स कमेटी को सक्रिय करने, हेल्पलाइन पोस्टर (1933, 9625777399) लगाने और CCTV निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। रात्रि ड्रग टेस्टिंग और नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए मेडिकल स्टोर और दवा फैक्ट्रियों पर भी सघन निरीक्षण किया जाएगा।
इसके अलावा राज्य का पहला विशेष नशा मुक्ति केंद्र बच्चों के लिए स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है…ताकि नशे की गिरफ्त में आए कम उम्र के बच्चों को मुख्यधारा में वापस लाया जा सके। देहरादून में रायवाला के ओल्ड एज होम में भी 30 बैड का नशामुक्ति एवं मानसिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित किया जा रहा है।
हेल्पलाइन नंबर: 9625777399
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
