उत्तराखंड
कोटद्वार: युवाओं के लिए डिजिटल मार्केटिंग फ्री ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
कोटद्वार: जिला उद्योग केंद्र ने एक बार फिर युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए फ्री ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की है। डिजिटल मार्केटिंग और ई-कॉमर्स में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए यह 21 दिन का कोर्स सोमवार से शुरू हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, इस ट्रेनिंग के लिए लगभग 55 ऑनलाइन आवेदन आए, जिनमें से सभी युवाओं को आज इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। इस प्रोग्राम के माध्यम से कोटद्वार में बनने वाले लोकल प्रोडक्ट्स को देश और विदेश तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।
जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि सिडकुल कोटद्वार की कई कंपनियां जो डिजिटल मार्केटिंग के लिए बाहर की कंपनियों से काम करवाती हैं, उन्हें अब लोकल युवाओं को काम देने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
अधिकारियों के अनुसार, आज के युग में इस तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम युवाओं के लिए काफी लाभदायक साबित हो रहे हैं और जिला उद्योग केंद्र कोटद्वार इसे नियमित रूप से आयोजित करता रहेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
