Connect with us

Uncategorized

साइबर ठगी का शिकार हुए 3 व्यक्तियों के खाते में साइबर सेल की सक्रियता से वापस आई 45 हजार की धनराशि

कोटद्वार में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं।जिनके लिए पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है।

उसके बावजूद कोई न कोई ठगी का शिकार हो ही जाता है।साइबर सेल के विभव सैनी की टीम की सक्रियता के चलते काफी लोगों के पैसे वापस आ सके हैं।अभी हाल ही में हुए तीन अलग अलग लोगों के खाते से 45 हजार की रकम निकल गई जिसकी सूचना कोटद्वार साइबर सेल को दी गई।

आम जनमानस से अपील
◆ किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहे। Password, OTP, CVV शेयर व अंजान QR Code स्कैन ना करें।अगर गलती से ठगी का शिकार होवगए हैं।तुरंत ही साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।

Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News