Uncategorized
साइबर अपराधी ड्रीम-11 में करोड़पति बनाने के नाम पर कर रहे हैं साइबर ठगी
साइबर अपराधी ड्रीम-11 में करोड़पति बनाने के नाम पर कर रहे हैं साइबर ठगी
कोटद्वार-ड्रीम-11 का एजेन्ट बनकर टीम को नम्बर-1 पर लाकर करोड़पति बनाने के नाम पर 8 लोग ठगी का शिकार हो गए।एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के द्वारा अपराधियों पर लगातार नकेल कसी जा रही है….साइबर ठगी के शिकार हुये 8 व्यक्तियों के खाते में 1,52,000 की धनराशि वापस कराई।
वर्तमान समय में साइबर ठगों द्वारा आमजनों को फोन कॉल कर मोबाइल फोन में ड्रीम-11, My 11 Circle एवं तीन पत्ती ऑनलाइन गेम्स में जिताने के नाम पर, बिजली कनेक्शन काटने, टिकट बुकिंग कैंसिल कराने, होटल बुकिंग आदि के नाम पर), ई-मेल, लिंक भेजकर एवं सोशल साइट्स (फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि)* पर भिन्न-भिन्न प्रकार के लुभावने ऑफरों का लालच दिया जा रहा है, जिनमें से कई व्यक्ति लालच में आकर साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं…ऐसे ही आठ मामलों की शिकायतें जनपद की साइबर सेल कोटद्वार को प्राप्त हुई थी।सभी की धनराशि वापस आने पर साइबर सेल का आभार व्यक्त किया है।