Uncategorized
मनोरंजन स्थल पर किसकी परमिशन से बना कॉम्प्लेक्स?कॉम्प्लेक्स मालिकों की शह पर निगम का जेई सार्वजनिक शौचालय तुड़वाने को आतुर
कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम को सुर्खियों में रहने की आदत हो चुकी है।निगम के कर्मचारियों को रसूखदारों की विशेष चिंता रहती है।
उन्हें जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नही होता है।ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है..जहा एक ऑटो स्टेंड पर सालों से बना सार्वजनिक शौचालय कॉम्प्लेक्स मालिको के लिए मुसीबत बना हुआ है..जिसको तोड़ने के लिए निगम का जेई नगर आयुक्त पर दबाब बनाने की कोशिश कर रहा है।जेई को तनख्वाह निगम से मिलती है लेकिन पैरवी रसूखदारों की कर रहा है।कॉम्प्लेक्स के मालिक ने निगम के कर्मचारियों से सैटिंग कर शौचालय को तोड़ने का इंतजाम कर लिया है। प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के तहत खुले में शौच मुक्त मिशन के चलते लाखों रुपये से सार्वजनिक स्थानों पर बने शौचालय को हटाने के लिए निगम के कर्मचारी ही आतुर हो रहे हैं ओर निगम अपनी आँखें मूंदे बैठा हुआ है.
वही ऑटो चालकों का कहना है कि जो जगह जनता के मनोरंजन स्थल के नाम पर थी उस भूमि पर कॉम्प्लेक्स किसकी परमिशन से बना है।यहां से शौचालय तोड़ने से हम सबको दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।शौचालय के हट जाने से महिलाओं सवारियों को सबसे ज्यादा समस्या हो जाएगी।अगर इसको तोड़ा जाएगा तो निगम को हमारा विरोध झेलना पड़ेगा।