Connect with us

Uncategorized

इस बार वन विभाग के लिए चुनौती पूर्ण फायर सीजन

कोटद्वार- लेन्सडौन फारेस्ट डिवीजन पहुँचे वन संरक्षक ‘शिवालिक सर्किल’  राजीव धीमान का कहना है कि इस बार फायर सीजन वन विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती रहेगा…

उन्होंने कहा कि बारिश की कमी और ज्यादा गर्मी बढ़ने के चलते वनों में आग की घटनाएं बढ़ने के आसार रहेंगे,  ऐसे में इस बार ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत होगी….वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश के जंगलों में अभी से आग की छिटपुट घटनाए सामने आने लगी हैं, जिसके लिए वन कर्मी मुस्तेदी के साथ वनाग्नि को काबू कर रहे हैं।

More in Uncategorized

Trending News