Uncategorized
सीआईएसएफ का जवान बन ऑनलाइन फर्नीचर बेचने के नाम पर 4,31,237 रुपये की करी ठगी
पैठाणी के खंड मल्ला की रहने वाली लीलावती देवी ने पैठाणी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।फेसबुक पर फर्नीचर बेचने का विज्ञापन देखने के बाद दिए गए नम्बर पर बात करी।
अभियुक्त ने खुद को दिल्ली में कार्यरत सीआईएसएफ का जबान बताया और अंडमान निकोबार में ट्रांसफर हो जाने के कारण सारा फर्नीचर बेच रहा हूँ।जिसकी कुल कीमत 4,31,237 रुपये की बताई।
पीड़िता के पति ने अभियुक्त के बताए अलग अलग खातों में धनराशि जमा करवा दी।
धनराशि जमा होने के बाद अभियुक्त ने फोन उठाना बन्द कर दिया।पीड़िता को शक होने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।अभियुक्त पर 5000 रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया था।पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम ने अभियुक्त परवेज को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त के अन्य साथियों की तलाश जारी है।