Connect with us

Uncategorized

कोटद्वार में जन्मी जुड़वां बहनों का उत्तर प्रदेश में बालिका अंडर-15 वनडे क्रिकेट में चयन


कोटद्वार / मेरठ- कानपुर में आयोजित बालिका वर्ग अंडर -15 वनडे क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए यूपी में मेरठ की दो जुड़वा खिलाड़ी बहनों ज्योति बालियान और जाह्ननवी बालियान का चयन हुआ है

उसमें मवाना रोड स्थित जेएसएम क्रिकेट एकेडमी में कोच विपिन वत्स व सनी भाटी से प्रशिक्षण लेकर दोनों बहनों ने यूपी अंडर- 15 टीम में जगह पक्की की है दोनों बहनों के चयन होने पर कोच और परिजनों ने खुशी जाहिर की है।
बताते चलें कि जाह्ननवी व ज्योति मूल रूप से गांव हरसोली जनपद मुजफ्फरनगर की निवासी है और इनका जन्म कोटद्वार देवभूमि उत्तराखंड में हुआ है इनके पिता कुलदीप सिंह बालियान जोकि अग्निशमन विभाग में कार्यरत थे और उस वक्त कोटद्वार में अपनी सेवाएं दे रहे थे

More in Uncategorized

Trending News