Connect with us

Uncategorized

बाईपास बनने से हो जाएंगे बेघर,सड़क पर आ जाएंगे छोटे छोटे बच्चों के साथ

कोटद्वार-एनएच 119 कोटद्वार बाईपास का चिन्हीकरण होने के बाद लालपानी, नाथुपुर, बिशनपुर,जीतपुर रतनपुर व ग्रास्टन गंज के लोगो ने विरोध करना शुरू कर दिया है.

ये बाईपास गांव के बीच से प्रस्तावित हुआ है.जिसे लोगो मे आक्रोश व्याप्त है.मीडिया द्वारा मोके पर जाकर जो जानकारी मिली पूरी बस्ती हाइवे की भेंट चढ़ जाएगी।लोग बेघर हो जाएंगे।राजमार्ग के कारण बड़ी संख्या में श्रमिक अनुसूचित जाति व अन्य जाति के लोग प्रभावित होंगे ओर जीवन भर की कमाई जमा पूँजी दाव पर लग गयी है.हाइवे चिन्हीकरण होने से गरीब जनता में दहशत का माहौल व्याप्त है.स्थानीय जनता सरकार से हाइवे का स्थांतरण करने की मांग कर रही है.वही स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक यहां पर आबादी होने से इनकार कर रहीं हैं।सड़क को छोड़कर घरों को तोड़कर हाइवे बनाना चाहती हैं।

Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News