Uncategorized
व्यापार मंडल बाजार बंद से पहले नही करते छोटे व्यापारी से वार्ता,गहराने लगा है आर्थिक संकट
कोटद्वार–कोटद्वार नगर आयुक्त की कार्यवाही से नाराज होकर आज कोटद्वार व्यापार मंडल के आह्वाहन पर बाजार बंद किया गया.लेकिन बाजार बंद से पहले छोटे व्यापारी से कोई बात नही की जाती है।जिससे छोटे व्यापारी पर आर्थिक मार पड़ती है।
आये दिन होने वाले बन्द से छोटा व्यापारी परेशान है।जिससे वह बन्द के दिन भी चोरी छुपे दुकान खोलने पर मजबूर होता है।दीपावली के त्यौहार पर कई दिन पहले से खरीदारी होने लगती है।जहां एक ओर ऑनलाइन शॉपिंग के कारण पहले ही व्यापार आर्थिक रूप से कमजोर होता जा रहा है।वही दूसरी ओर बार बार बाजार बंद के कारण रोजगार बिल्कुल ठप्प होता जा रहा है।
वही छोटे व्यापारियों का कहना है कि बाजार बंद से पहले हमसे बात नहीं कि गई है।कच्चा माल खराब हो जाता है।हम इस तरह बार बार बाजार बंद करने के लिए सहमत नही होते हैं।
वही व्यापारियो ने कहा कि कोटद्वार नगर आयुक्त अपनी मनमानी कर रहा है जिसे व्यापारियो में आक्रोश है.अगर आयुक्त ने अपनी मनमानी बन्द नही की तो आंदोलन करेंगे।.वही एक व्यापारी ने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था ठप पड़ी है. और नगर आयुक्त अपना काम छोड़कर आरटीओ व पुलिस का काम कर रहे.