Connect with us

उत्तराखंड

बॉलीवुड के सितारे शूटिंग के लिए कर रहे पौड़ी गढ़वाल का रुख”आओगे जब तुम” की चल रही पौड़ी में शूटिंग

पौड़ी- इन दिनों पौड़ी शहर फिल्मी रंगों से सराबोर है। यहां फीचर फिल्म “आओगे जब तुम” की शूटिंग जोरशोर से चल रही है। इस फिल्म में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राजपाल यादव और ओमकार कपूर अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों को लुभाने वाले हैं।

फिल्म का निर्देशन पुष्पेंद्र सिंह कर रहे हैं। निर्देशक ने कहा कि पौड़ी प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है और यहां शूटिंग होने से भविष्य में अन्य फिल्मकार भी इस ओर आकर्षित होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म की शूटिंग से न केवल शहर की पहचान बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार और पर्यटन के क्षेत्र में भी लाभ मिलेगा।


इस फिल्म में पौड़ी के स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया गया है। साथ ही कई स्थानीय लोगों को भी फिल्म के विभिन्न दृश्यों में शामिल किया गया है, जिससे उन्हें एक नया अनुभव और अवसर मिला है।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News