उत्तराखंड
पहलगाम में हुई घटना पर भाजपा ने निकाली आक्रोश रैली,भाजपा व कॉंग्रेस ने आतंकवाद का किया पुतला दहन,पक्ष विपक्ष एक होकर लड़े आतंकवाद से
कोटद्वार-जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है।देश में आतंकवाद के पुतले फूंके जा रहे हैं और सरकार से अपील की जा रही है,ऐसे आतंकवादियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की जाए।कोटद्वार में मेयर शैलेंद्र रावत व जिला अध्यक्ष राज गौरव नौटियाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय से आक्रोश रैली निकालते हुए झंडा चौक पहुंचे और आतंकवाद का पुतला दहन किया।

शैलेंद्र रावत ने कहा कि दिल दहला देने वाली ऐसी घटनाओं से पूरा देश आहत है ओर आक्रोश है।जिस तरह से चुन चुन कर हिंदुओं को मारा है।इनको ऐसा सबक सिखाया जाए जिससे दुबारा ऐसी हरकत न कर सके।पाकिस्तान की इस तरह की घटना को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं दूसरी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी तहसील के निकट पुतला दहन करते हुए सरकार से एक जुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की अपील की है।रंजना रावत का कहना है कि पक्ष और विपक्ष को ऐसे मुद्दों पर एक होकर देश से आतंकवाद का सफाया कर देना चाहिए।पहलगाम में जो घटना हुई है वह बहुत शर्मनाक है।पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने भी पहलगाम की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
