Uncategorized
बेस अस्पताल का डॉ ड्यूटी के दौरान पाया गया नशे में धुत्त,मरीज को दिखाने आये परिजनों से की अभद्रता,इससे पहले भी पाए गए हैं बेस अस्पताल के डॉ नशे में
कोटद्वार। बीती 11 दिसंबर को रात 12 बजे अपनी माता की तबियत बिगड़ने पर कोटद्वार सरकारी अस्पताल पहुँचे अधिवक्ता के पुत्र से नशे में धुत डॉक्टर ने अभद्रता कर दी। जिसकी शिकायत अधिवक्ता के पुत्र ने सीएमएस से डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गोविंद नगर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता अजय पंत के पुत्र अविरल पंत ने बताया कि अभद्रता करने वाला डॉक्टर अपने को सर्जन बता रहा था। वह अत्यधिक शराब के नशे में धुत था। बताया कि जब उन्होंने अपनी माता को देखने के लिए डॉक्टर से कहा तो वह शराब के नशे में अभद्र व्यवहार करने लगा। विरोध करने पर डॉक्टर ने गाली-गलौच शुरू कर दी। अविरल पंत ने सीएमएस कोटद्वार से नशेड़ी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।वही सीएमएस से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि वह फार्मेसिस्ट के पद पर तैनात है और शिकायतकर्ता की शिकायत पर जांच की जा रही है फार्मेसिस्ट के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।