Uncategorized
बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को विधानसभा अध्यक्ष ने दिलाई शपथ

कोटद्वार-कोटद्वार के प्रेक्षागृह में बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह का मुख्य अतिथि ऋतु खंडूड़ी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।अधिवक्ताओं के शपथ ग्रहण में मुख्य अतिथि ऋतु खंडूड़ी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।शपथ दिलाते हुए उन्होंने अधिवक्ताओं के हित में कार्य करने ओर न्याय के लिए हमेशा ईमानदारी से काम करेंगे।

वही अधिवक्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी से तहसील परिसर में बनी अधूरी बिल्डिंग को पूर्ण करने के लिए बजट की मांग की है….तहसील में शौचालय न होना एक बड़ी समस्या है इसके लिए भी विधानसभा अध्यक्ष के सामने शौचालय बनवाने के लिए मांग रखी है….साथ ही कोर्ट परिसर में पुस्तकालय बना हुआ है लेकिन उसमें कोई सुविधा नहीं है।इसके अलावा और भी कई मांग उनके समक्ष रखी हैं।




