Uncategorized
शहर में चल रहे सट्टे पर एएसपी ने जानकारी होने से किया इंकार
कोटद्वार-कोटद्वार क्षेत्र के कोडिया आम पड़ाव व अन्य जगहों में जुआ और सट्टा धड़ल्ले से चल रहा है.सट्टा खिलाने वालों को पुलिस का भी कोई खौफ नहीं है.
शिकायत करने पर पुलिस एक दिन आती है लेकिन बड़ी कार्रवाई के अभाव में फिर से सटोरिये उसी ढर्रे पर आ जाते हैं।ये सट्टा माफिया युवा पीढ़ी को ही अपना शिकार बनाते है.युवाओं को सट्टे की लत लगाने के लिए तरह तरह के प्रलोभन दिए जाते हैं। जिससे सटोरियों का कारोबार फलता फूलता रहे.शहर में सट्टा चल रहा है।पुलिस के आला अधिकारी जानकारी का अभाव कह कर पल्ला झाड़ रहे हैं।शहर का बच्चा बच्चा जनता है जगह जगह सट्टा चल रहा है लेकिन पुलिस के इंकार से सवाल उठना लाजिमी है।वहीं दूसरी ओर शासन प्रशासन ऐसे कारोबारियों को अपने गिरफ्त में लेने में नाकाम साबित हो रहा है.और सत्ताधारी अपना कारोबार लगातार करते नजर आ रहे है. अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर कब प्रशासन नींद से जागेगा और युवा पीढ़ी इन सट्टा माफियाओ के चंगुल से बच पायेंगी.
वही एएसपी कोटद्वार ने कहा कि हमारे पास किसी जगह में जुआ-सट्टा खेलने की जानकारी नहीं है. यदि किसी जगह में जुआ-सट्टा चल रहा है, ऐसे मामलों को पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।