Uncategorized
मंडी समिति की मेहरबानी से जा रहा कोटद्वार का पैसा नजीबाबाद ,कोटद्वार में दुगुने दामों पर बेचते हैं नजीबाबाद के सब्जी विक्रेता
कोटद्वार में नजीबाबाद से फल सब्जियों की गाड़ियों को मंडी समिति के सब्जी वालों ने चैक पोस्ट पर ही रोक दिया गया है।
कोटद्वार के खूनीबड़ में 2011 में कृषि मंडी समिति में सब्जी के थोक विक्रेताओं को स्थापित किया था।प्रशासन का उद्देश्य था कि फुटकर में सब्जी बेचने वाले यही से सब्जी लेकर बाजार में जाएंगे।
लेकिन ऐसा नहीं हो सका ओर मंडी समिति में बैठे थोक सब्जी विक्रेताओं को भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है।उनका माल मंडी में पड़े पड़े सड़ने लगा है।बाजार में फुटकर में सब्जी बेचने वाले नजीबाबाद से लाकर दुगुने दामों में बेच रहे हैं।
जिससे आम जनता की जेब पर भी आर्थिक बोझ पड़ता है।मंडी समिति के थोक विक्रेता आर्थिक स्थिति की मार झेल रहे हैं।कहीं न कही मंडी समिति की नाकामी भी झलकती है ओर नजीबाबाद से सब्जी लाने वालो की पर्ची काटने कोड़िया चेक पोस्ट पर ही पहुंच जाते हैं।