Uncategorized
बंटी ओर बबली की बिछड़ी जोड़ी,कोटद्वार पुलिस ने बंटी को पकड़ा 14 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार
कोटद्वार-कोटद्वार में स्मैक के कारोबार में एक बार फिर बंटी नाम के स्मैक तस्कर का नाम सामने आया है… पुलिस ने 14 ग्राम की स्मैक के साथ बंटी नाम के स्मैक तस्कर को गिरफ्तर किया है… इससे पहले भी बंटी ओर बबली स्मैक तस्करी में पकड़े गए थे।
जबकि इसकी साथी बबली को भी पुलिस पहले स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर चुकी है..आरोपी बंटी के खिलाफ पुलिस ने ndps एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।