Connect with us

Uncategorized

लालबत्ती पर आयुक्त के आदेश के बाद हटाई फलों की दुकाने,किसकी शह पर नहीं हटा खोखा,क्या निगम करेगा कार्यवाही ?

कोटद्वार-कोटद्वार की लाल बत्ती पर स्थित फलों की लगी हुई दुकानों को नगर आयुक्त वैभव गुप्ता के आदेश के बाद दुकानदारों के द्वारा स्वयं ही हटा ली गई है।वहीं पर एक खोका अभी भी लगा हुआ है।

नगर आयुक्त के सख्त आदेश थे…कि सभी दुकानदार वहां से अपनी दुकान या खोखे हटा ले लेकिन जिस तरह से सिर्फ एक खोखा वहां पर रखा हुआ है इससे साबित होता है कि वह किसी भी आदेश को नहीं मानता है और अपनी मनमानी करने पर आमादा है।वही नगर आयुक्त का कहना है कि वहां पर गोखले मार्ग पर बैठे सब्जी वालों को स्थापित किया जाएगा।जिसके चलते वहां से फल वालों को हटाया गया है।जो भी आदेश का पालन नही करता है।उसको नगर निगम के द्वारा हटाने की कवायद की जाएगी…जिसका सारा खर्चा खोखे के मालिक को वहन करना होगा।आयुक्त ने सभी को 7 दिन का समय दिया था।समय सीमा पूरी होने पर निगम कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र है।

Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News