उत्तराखंड
काशीरामपुर से गुजरते हुए आती जाती लड़कियों को छेड़ने वाले लड़को को एक लड़की ने सिखाया सबक

कोटद्वार-कोटद्वार में लड़कियां छेड़ने वाले कुछ मनचलों को एक बेटी ने सिखाया सबक, गोविंद नगर से काशीरामपुर जाते हुए लड़कियों को फ्लाइंग किस्स करने वाले ये छोटे छोटे लड़के लगातार आने जाने वाली बेटियों को परेशान कर रहे थे। कुछ तो चुप होकर निकल गई,

लेकिन उनमें से एक बेटी ने इनका भूत उतार दिया। गोविंद नगर गुरुद्वारा समिति और अन्य लोगों ने भी इन लड़कों को डांटा और दुबारा ऐसा करने पर पुलिस के पास शिकायत करने की बात कही। ये लड़के लकड़ी पड़ाव के निवासी बताए जा रहे है।
वीडियो क्रेडिट- कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति




