Uncategorized
बेटियों पर बढ़ रहे अत्याचार को लेकर बनी गढ़वाली फीचर फ़िल्म पोथली..लचर कानून व्यवस्था को आईना दिखाती व सवालिया निशान छोड़ती पोथली…एक बार जरूर देखें
कोटद्वार-कोटद्वार में गढ़वाली फीचर फिल्म पोथली का पोस्टर व प्रोमो रिलीज किया गया रवि ममगाई ने बताया कि पोथली एक बाप और बेटी की प्यारी सी कहानी है बाप अपनी बेटी से बहुत प्यार करता है…ओर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता है।वही बात की जाए तो कुछ शरारती तत्व हमारी देवभूमि उत्तराखंड को गंदा कर रहे हैं कुछ लोगों ने इसे पिकनिक स्पॉट बना दिया है।
इस फ़िल्म में यही दर्शाया गया है।फिल्म पोथली उत्तराखंड व देश के मौजूदा हालात पर बनी यह फ़िल्म बेटियों के साथ बढ़ रहे घिनौने अपराधों के खिलाफ आवाज उठाती हुई है।जिसमें शंभू प्रसाद नाम के एक साधारण से व्यक्ति की कहानी है जो अपनी इकलौती बेटी 17 वर्षीय राधा (पोथली)को बहुत प्यार करता है परंतु कुछ और सामाजिक तत्व द्वारा उनकी बेटी का पहले बलात्कार फिर हत्या कर दी जाती है।जिसमें क्षेत्र में उत्तराखंड में बाहर से आए रसूखदार वह खनन माफिया कुंवर सिंह का बेटा और उसके दो दोस्त शामिल होते हैं कुंवर सिंह के पैसे के बल पर सबूत मिटा दिए जाने के बाद एक मजबूर आप अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए थाना कोर्ट कचहरी के दर बदर भटकता हुआ दिखाई गया है कहानी में शंभू अंत में मजबूर होकर कानून हाथ में ले लेता है
मेरा यह फिल्म बनाने का उद्देश्य सिर्फ यही था कि जिस प्रकार से दिल्ली में निर्भया कांड किरण नेगी कांड और उत्तराखंड में अंकित हत्याकांड जैसे मामले हुए हैं उसी को लेकर इस फिल्म में दर्शाया गया है कि किस प्रकार से बाहरी शरारती तत्व हमारी देवभूमि उत्तराखंड में आकर हमारी बहन बेटियों के साथ गलत घिनौनी हरकते करते हैं और कई मामले तो ऐसे ही दवे रह जाते हैं और कई मामले जो उजागर होते हैं उसे पर ठीक से सुनवाई नहीं हो पाती है और आपको बता दे कि यह फिल्म देहरादून श्रीनगर पौड़ी में जबरदस्त सफलता हासिल कर चुकी है वही गढ़वाली फीचर फिल्म पोटली 15 सितंबर से फलांक्स सिनेमा (पुराना दीप टाकीज ) मैं लगने जा रही है कोटद्वार की समय क्षेत्र वासियों से फिल्म के डायरेक्टर रवि मंगनी ने निवेदन किया कि इस फिल्म को एक बार जरूर देखें….