Uncategorized
62 बीघा जमीन का कोर्ट में चल रहा मामला,निगम के कर्मचारियों की मिलीभगत से हो रहे निर्माण
कोटद्वार-कोटद्वार में अतिक्रमण हटाने के नाम पर नगर निगम आयुक्त ने बाजार में जमकर तोड़फोड़ की थी।अतिक्रमण पूरे शहर में होने के बाद भी बाजार को निशाना बनाते हुए शहर में अन्य जगह पर हो रहे अतिक्रमण और अवैध निर्माणों पर निगम आंखें मूंदे बैठा हैं।

लकड़ी पड़ाव में 62 बीघा जमीन जिसका मामला माननीय न्यायालय में चल रहा है।निगम के कर्मचारियों की शह पर निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। निगम को जानकारी देने के बाद भी ऐसे लोगो पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।निगम के कर्मचारियों की मिलीभगत से 62 बीघा जमीन पर लगातार निर्माण कार्य किये जा रहे हैं।
नगर आयुक्त के दोहरे मापदंड समझ से परे हैं।नगर आयुक्त का कहना है मामला मेरे संज्ञान में नही है। जिस जमीन पर स्टे लगा हुआ है वहा निर्माण कार्य करने वालों पर कार्यवाही होगी भी या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।




