उत्तराखंड
618 ग्राम अवैध चरस के साथ दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार,एटीएम बदल कर ठगी करने वाले को उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार
कोटद्वार-कोटद्वार पुलिस ने चैकिंग के दौरान रसीदिया मस्जिद लकड़ी पड़ाव निवासी अभियुक्त मौहम्मद आदिल उर्फ जॉनी को 296 ग्राम अवैध चरस व रतनपुर कुम्भी चौड से निवासी मौ0 बसीर को 322 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया।कोटद्वार पुलिस के द्वारा लगातार नशा कारोबारियों पर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक किशनदत्त शर्मा, आरक्षी करण यादव, सुरेश शाह व दीपेश कुमार शामिल थे।अपर पुलिस अधीक्षक जया बलोनी के अनुसार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली कोटद्वार में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया गया है ।वही दूसरे मामला जिसमे अभियुक्त ने एटीएम बदल कर महिला के खाते से धनराशि निकाल ली।अभियुक्त बार बार ठिकाने बदल रहा था जिससे पुलिस को दिक्कतें आ रही थी।कोटद्वार पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है