उत्तराखंड
548 पोलिंग पार्टियों ने की मतपेटियां स्ट्रॉग रूम में जमा,31 जुलाई को होगी मतगणना

पौड़ी गढ़वाल-पौड़ी जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में पौड़ी, कोट, कल्जीखाल, जयहरीखाल, द्वारीखाल, यमकेश्वर और दुगड्डा ब्लॉक में कल सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। जनपद में दोनों चरणों का कुल मतदान 61.25 प्रतिशत रहा। मतदान प्रक्रिया के द्वितीय चरण में कुल 466 ग्राम प्रधान पदों के लिए मतदान हुआ। जबकि 73 ग्राम प्रधान प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं और 1 पद रिक्त रहा।

इस चरण में 151 क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिये मतदान कराया गया। कुल 161 क्षेत्र पंचायत वार्डों में से 10 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा 16 जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए भी मतदान हुआ। मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद 28 जुलाई की रात ही सुरक्षा के पुख़्ता इंतजामों के बीच 545 पोलिंग पार्टियों ने मतपेटिया स्ट्रांग रूम में जमा कर दीं गई।
वहीं आज मंगलवार को दूरस्थ क्षेत्रों से शेष 03 पोलिंग पार्टियां भी अपने–अपने विकासखंडों मे पहुंचीं और उनके द्वारा मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में जमा करा दिया है। इनमें 02 पोलिंग पार्टियां द्वारीखाल और 01 पोलिंग पार्टी दुगड्डा क्षेत्र से थीं। इस दौरान संबंधित क्षेत्रों के उपजिलाधिकारी निरंतर रूप से मतदान स्थलों और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते रहे।




