Uncategorized
13 तहसील को संभाल रहे 4 उपजिलाधिकारी,4 में से भी एक केदारनाथ की ड्यूटी पर तैनात।
कोटद्वार में लंबे समय से उपजिलाधिकारी के नहीं होने से आमजनमानस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जब से उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा का तबादला हुआ है उसके बाद से तहसील में कोई भी उपजिलाधिकारी स्थाई रूप से नही बैठ रहे हैं।
चिलचिलाती धूप में दूर दूर से जनता अपना काम करवाने आती है लेकिन उनको खाली हाथ ही लौटना पड़ता है।पौड़ी जनपद में 13 तहसील पड़ती हैं ओर उनमें मात्र 4 उपजिलाधिकारी ही पूरे जनपद को देख रहे हैं।यात्रा सीजन होने के कारण उनमें से एक उपजिलाधिकारी केदारनाथ ड्यूटी में तैनात हैं।
सरकार को देखना चाहिए उपजिलाधिकारी के न होने से जनता की समस्याओं का निवारण नही हो रहा है।