Uncategorized
स्लाटर हाउस संचालित करने वालों की नहीं सुन रहा निगम पहुंचे पुलिस की शरण में
कोटद्वार में स्लाटर हाउस को संचालित करने वालो ओर मीट विक्रेताओं में विवाद बढता जा रहा है।निगम के द्वारा टेंडर डाला गया था जिसको 12 लाख में कालू ने लिया लेकिन स्लाटर हाउस में मीट नही कटवाने से इन लोगो को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।नगर निगम के उदासीन रवैया के कारण स्लॉटर हाउस को संचालित करने वालों को लगातार परेशानी का सामन करना पड़ रहा है।
मीट विक्रेता स्लाटर हाउस में मीट कटवाने ही नही आते हैं।उल्टा उनके साथ गाली गलौज व धमकी देते हैं कई बार नगर निगम से शिकायत करने के बाद भी कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई है स्लॉटर हाउस संचालित करने वाले परेशान होकर कोटद्वार थाने पहुंचे और उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है की उनको मीट विक्रेताओं के द्वारा धमकाया और गाली गलौज की जा रही है जिससे उनको हरदम डर बना रहता है