Connect with us

Uncategorized

शिकंजे में हरक चहेतों पर भी गिर सकती है गाज

कोटद्वार-2017 से 2022 तक भाजपा सरकार में कर्मकार बोर्ड सहित कई मंत्रालय कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के पास थे अब कर्मकार बोर्ड में हुए साइकिल घोटाले को लेकर एसआईटी जांच होने जा रही है भाजपा सरकार पूरी तरह से हरक सिंह रावत पर शिकंजा कसने के मूड में है और एक-एक कर हरक सिंह रावत के खिलाफ जांच के आदेश दे रही है

इससे पूर्व भी लैंसडौन से विधायक दिलीप रावत भी हरक सिंह रावत द्वारा वन विभाग में हुए घोटालों की जांच के लिए सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं।कर्मकार बोर्ड में लगातार घोटाले हो रहे थे।उस वक्त के मौजूदा अधिकारियों पर लगातार दबाब बनाकर काम करवाया जा रहा था।मंत्री के आगे वह भी बेबस नजर आ रहे थे। वही अब भाजपा सरकार हरक सिंह रावत के अधीन कर्मकार बोर्ड में हुए साइकिल सहित अन्य सामानों में भी घोटाले होते रहे।

मंत्री के खासमखास कहें जाने वालों ठेकेदारों व चेलियों पर खास मेहरवानी की जा रही थी।कोरोना काल मे जिनकी कोठियां बनी हुई हैं उन्ही के खातों में एक हजार रुपए की धनराशि आ रही थी।सिंचाई में बिना टेंडर के हुए गुल के खास ठेकेदार पर भी जल्द शिंकजा कस सकता है

Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News