Uncategorized
रेंजर को बचाने के लिए भाजपा नेता बना रहा दबाब 61 पेड़ो की आड़ में सैकड़ों पर चली आरी
★ अवैध पातन में कोटद्वार रेंज के रेंजर व अन्य कर्मचारियों को फंसते देख डीएफओ ने तत्कालीन एसओजी प्रभारी को किया प्रभाग में अटैच
★ कोटद्वार रेंजर को बचाने की कवायत शुरू।
★ कोटद्वार रेंज में चीड़ के 61 पेड़ो की अनुमति की आड़ में काट दिए सेकड़ो, चीड़ व साल के विशालकाय पेड़
★ रेंजर को बचाने में एक भाजपा नेता बना रहा दबाव,
देहरादून/ कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के कण्वाश्रम बीट में ईडा मल्ला व तल्ला में फरवरी माह में नाप खेत की आड़ में अवैध पातन(कटान) का मामला प्रकाश में आया था। जिसमें दर्जनों साल के पेड़ भी वन तस्करों के द्वारा काट दिए गए थे। मामले का संज्ञान लेते हुए प्रभारी डीएफओ ने बीट के फॉरेस्ट और फॉरेस्ट गार्ड को सस्पेंड कर रेंज अधिकारी व तत्कालीन एसओजी प्रभारी अनुराग जुयाल को जांच के निर्देश जारी किए थे। जांच में रेंज अधिकारी को फंसते हुए देख डीएफओ ने तत्कालीन एसओजी प्रभारी को प्रभाग में अटैच कर दिया।
आपको बता दें कि नवंबर माह में कण्वाश्रम बीट के ग्राम ईडा मल्ला-तल्ला में लैंसडौन वन प्रभाग के द्वारा पहले 31 चीड़ के हरे पेड़ों की काटने की अनुमति जारी की थी, उसके बाद दोबारा से 30 अन्य चीड़ के हरे पेड़ों की काटने की अनुमति जारी की थी, यानी कुल 61 पेड़ों की काटने की अनुमति जारी की। लेकिन 61 पेड़ों की अनुमति की आड़ में लकड़ी तस्करों ने सैकड़ों हरे चीड़ के पेड़ व दर्जनों साल के विशालकाय पेड़ पर आरी चला दी। वही पूरे मामले पर लैंसडौन वन प्रभाग के प्रभारी डीएफओ अमरीश कुमार का कहना है कि मामले की जांच जारी है राजस्व विभाग और वन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा घटनास्थल का मुवायना किया जाएगा और उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि पेड़ों का पातन नाप खेत में हुवा या रिजर्व फॉरेस्ट में।
क्या है मामला
बताते कि नवंबर माह 2021 में कोटद्वार रेंज की कण्वाश्रम बीट के ग्राम ईडा मल्ला-तल्ला में वन विभाग द्वारा कुल 61 पेड़ों को काटने की अनुमति जारी की। लेकिन 61 पेड़ों की अनुमति की आड़ में लकड़ी तस्करों ने सैकड़ों हरे चीड़ के पेड़ व दर्जनों साल के विशालकाय पेड़ पर आरी चला दी।
धामी सरकार की छवि को धूमिल करने की साजिस रचते हुए वन विभाग और एक भाजपा नेता द्वारा कूटरचित करते हुए रेंजर पर कार्यवाही करने के बजाय, जांच अधिकारी को ही प्रभाग में अटैच कर दिया।