Connect with us

Uncategorized

राज्य बिजली संकट से जूझ रहा सरकारी विभागों को नही पड़ता फर्क

उत्तराखंड में बिजली का संकट गहराया हुआ है खपत अधिक और उत्पाद कम होने के कारण घंटों की रोस्टिंग हो रही है जिससे व्यापार भी प्रभावित हो रहा है खासकर फैक्ट्रियों पर रोस्टिंग के कारण संकट के बादल मंडराने लगे हैं प्रदेश में बिजली कटौती के कारण जहां आम जनमानस परेशान और बेहाल है

वही सरकारी विभागों की बात की जाए तो वहां पर बिजली के मामले में लापरवाही देखने को मिली।कोटद्वार के सभी सरकारी विभागों में कार्यालय में किसी के नही होने पर भी लाईट्स पंखे खुले पाए गए।सरकारी विभागों में कर्मचारियों की गैरमौजूदगी में भी सभी लाइट और पंखे खुले रहते हैं और ये लापरवाही सरकारी विभागों में अक्सर देखने को मिल जाती है जिसके कारण बिजली का संकट दिन पर दिन गहराता चला जा रहा है इसके बावजूद भी अधिकारियों ओर कर्मचारियों का रवैया उदासीन बना हुआ है।

इस बाबत जब कर्मचारियों से बात की गई तो वह कोई खास उत्तर नही दे पाए और विजुअल बनाने पर बिगड़ने लगे।अधिकतर सरकारी विभागों में उपजिलाधिकारी,सीओ, नगर आयुक्त, बिजली घर,वन विभाग सभी सरकारी कार्यालयों में यही नजारा देखने को मिला।बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता के कार्यालय में 4 लाइट ओर दो पंखे संचालित थे उनसे इस बारे में सवाल पूछने पर उनका तर्क था मुझे इतनी लाइट ओर पंखे चलाने की आदत है।सरकारी विभागों की ऐसी लापरवाही का खामियाजा सभी को भुगतना पड़ रहा है।

Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News