अपना शहर
मुख्यमंत्री धामी ने किया करोडों की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

पौडी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद पौड़ी गढ़वाल के मुख्यालय में नवीन कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण कार्य स्वीकृत कर विधिवत लोकार्पण किया। रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में राजकीय चिकित्सालय पौड़ी में 12 चिकित्सा अधिकारियों हेतु ट्रोजिट हॉस्टल के भवन का निर्माण कार्य स्वीकृत किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी ने जनपद में करोडों रुपये की लागत से बनने वाली अन्य तमाम योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। रामलीला मैदान में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने जनपद के कालागढ़ क्षेत्र के लिए एक एंबुलेंस देने तथा श्रीनगर में पानी के मीटर लगाने वाले लोगों को जल जीवन मिशन के तहत 20000 लीटर पानी फ्री में देने और कोटद्वार में डायलिसिस सेंटर का नाम स्वर्गीय श्रीमती सरोजिनी देवी के नाम पर रखने की घोषणा की।




