Uncategorized
बड़ी खबर:- सोनिया आनंद रावत ने की लैंसडाउन विधानसभा से दावेदारी
बड़ी खबर:- सोनिया आनंद रावत ने की लैंसडाउन विधानसभा से दावेदारी
केदार दर्पण ब्यूरो
लैंसडाउन – 2022 के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद प्रत्याशियों में बेचैनी व खलबली है तो वहीं उत्तराखंड में चुनावी माहौल गर्म है हम बात करें लैंसडौन विधानसभा की तो लैंसडौन विधानसभा में चर्चाओं का बाजार शुरू से ही गर्म रहा है और गर्म है लैंसडाउन से सीटिंग विधायक दिलीप रावत के टिकट कटने की जहां चर्चा चल रही है वही हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं का लड़ने का माहौल बना हुआ है इसी बीच कांग्रेस में शामिल हुई हरक सिंह रावत की पत्नी सोनिया आनंद रावत जिन्होंने कि अभी कुछ ही दिन पहले कांग्रेस का दामन थामा था उन्होंने भी लैंसडाउन विधानसभा से दावेदारी कर चर्चाओं को बल दे दिया है तो वही लैंसडाउन विधानसभा का माहौल एक बार फिर गर्मा दिया है जिससे कि हरक सिंह रावत को दो राहे पे ला खड़ा कर दिया है तो वही कांग्रेस से तैयारी कर रहे प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गयी है वही सोनिया का कहना है कि पार्टी मुझे जहां से लड़ने को कहेगी मैं वहां से लडूंगी और अगर लैंसडाउन से मुझे टिकट मिलता है तो मैं लड़ूंगी और अगर किसी को भी टिकट मिले मैं उसके समर्थन में आऊंगी मेरी कांग्रेस में आस्था है
सोनिया आनंद रावत