Uncategorized
बीएल पुल बलभद्र पुर के प्लाट पर हो रहा अवैध भण्डारण !
कोटद्वार- कोटद्वार में विगत 5 सालों से विकास के नाम पर एक भी ईंट तो नहीं लगी लेकिन इन 5 सालों में खनन जोरों पर हुआ और नदी नाले मालन, सुखरो हर नदियां खनन माफियाओं ने प्रशासन से हमसाज हो कर गड्ढों और कुएं में तब्दील कर दी, अब उसी प्रकार चुनावी रिजल्ट आते ही एक बार फिर खनन माफिया सक्रिय हो चुके हैं चुनावी परिणाम के बाद खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब कोटद्वार में खनन माफियाओं के स्टोको की बाढ़ आ गई है कोटद्वार के बलभद्रपुर इंडस्ट्रियल एरिया में जोरो से अवैध स्टॉक संचालित हो रहा है तो वही भाबर के कई स्थानों पर जगह-जगह रेता बजरी स्टॉक किया जा रहा है जो कि पूरी तरीके से अवैध है और प्रशासन अपनी आंखें मूंदे हुए हैं
सूत्रों की माने तो खनन माफियाओं द्वारा अवैध स्टोको की एक कमाई का हिस्सा प्रशासन को भेंट पूजा के रूप में चढ़ाया जा रहै है जिस कारण कोटद्वार प्रशासन और जिला प्रशासन इस और आंखें मूंदे हुए हैं सूत्र बताते हैं कि खनन माफियाओं के तार कोटद्वार तहसील प्रशासन से पौड़ी मुख्यालय तक पूरी तरीके से गठजोड़ के रूप में जुड़े हैं जिस कारण अवैध स्टॉक बेखोफ धड़ल्ले से नदियों का सीना चीर कर भंडारण कर रहे हैं लेकिन मजाल है कि तहसील प्रशासन कोई कार्यवाही कर दें क्योंकि जेबे जो गर्म हो रही है