Uncategorized
बाजार चौकी से चंद कदम की दूरी पर करता है नशे का कारोबार बार बार शिकायत के बाद भी नही होती कार्यवाही-देखें वीडियो
कोटद्वार-कोटद्वार के बाजार चौकी से कुछ दूरी पर एक दुकान में लगभग सभी तरह के नशे का कारोबार किया जाता है।जिसकी जानकारी पुलिस को भी है।इस दुकानदार की पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी है और उसकी वीडियो भी वायरल हो चुके हैं यह दुकान बाजार चौकी से चंद कदम की दूरी पर ही है बार-बार शिकायत और वीडियो वायरल होने के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती है। कहीं ना कहीं पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध नजर आती है देर शाम स्टेशन रोड पर एक दुकान का मामला है जहां पुलिस को कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में अवैध शराब तो मिली, लेकिन कुछ देर बाद ही किसी फोन पर उसे मामूली चालान कर छोड़ दिया गया।
शराब माफियाओं की बात की जाय तो काफी लंबे समय से कोटद्वार में अवैध शराब और मिलावटी शराब का कारोबार चल रहा है, लेकिन आबकारी विभाग समेत अन्य अधिकारी इस ओर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं, जिससे लगातार क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार बढ़ता जा रहा है।
ताजा खबर कल देर शाम स्टेशन रोड की है। जहां एक युवक देर शाम को स्टेशन रोड पर एक दुकान में बिक रही अवैध शराब का विरोध कर रहा था। इस दौरान वहां से गुजर रही कोटद्वार कोतवाली की पुलिस को रोका गया और उस दुकान में अवैध शराब की विक्री होना बताया गया। जिसके बाद पुलिस ने जब दुकान की तलाशी ली तो वहां माजा और एप्पी की बोतलों में अवैध शराब पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। अब सोचने वाली बात यही है कि आखिर किसके कहने पर पुलिस ने शराब माफिया पर कार्रवाई नहीं की।