उत्तरप्रदेश
बाइक से गिरकर महिला घायल
नहटौर :- रास्ते में गड्ढा होने के कारण बाइक से गिरकर महिला घायल हो गई जिसे उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया गया। प्राप्त समाचार के अनुसार गुरूवार की दोपहर मुख्य बाजार निवासी सरदार हरबंस सिंह अपनी पत्नी कुलदीप कौर के साथ बाइक द्वारा नगीने जा रहा था। बताया जाता हे की जब वह कोतवाली देहात मार्ग स्थित आक्सफोर्ड स्कुल के सामने पहुचे तो उनकी बाइक गड्ढो में आकर अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे कुलदीप कौर घायल हो गई जिन्हें तुरन्त उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया गया।




