Connect with us

उत्तरप्रदेश

सांसद खेल स्पर्धा का डीएम अवनीश कृष्ण सिंह और एसपी अशोक कुमार राय ने मशाल प्रज्वलित कर किया शुभारंभ।

ख़बर शेयर करें -

मैनपुरी: तीन दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा का आगाज शहर के पं. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुआ। मशाल प्रज्वलित करने के बाद खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गई। पहले दिन एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई। सौ मीटर बालिका वर्ग में आरती और बालक वर्ग में राज अवस्थी जीत हासिल कर फर्राटा धावक बने। बुधवार को कबड्डी और खो-खो का आयोजन होगा।सांसद खेल स्पर्धा का डीएम अविनाश कृष्ण सिंह और एसपी अशोक कुमार राय ने मशाल प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। राज्य एथलीट शिवम यादव ने मशाल के साथ स्टेडियम का चक्कर लगाया। पहले दिन आयोजित एथलेटिक्सस्पर्धा की 100 मीटर बालक दौड़ में राज अवस्थी प्रथम, असित यादव द्वितीय, दिव्यांश तृतीय, 200 मीटर दौड़ में शिवम यादव प्रथम, बलराम चौहान द्वितीय, रविन्द्र यादव तृतीय, 400 मीटर दौड़ में शिवम यादव प्रथम, मुकीम अली द्वितीय, अनुज कुमार तृतीय, 800 मीटर दौड़ में बीटू कुमार प्रथम, मोहित कुमार द्वितीय, विपिन तृतीय, 3000 मीटर दौड़ में विपिन यादव प्रथम, शिवम द्वितीय, रजत यादव एवं अरविद तृतीय रहे। लंबी कूद में बीटू कुमार प्रथम, शिवम द्वितीय, अखिलेश यादव तृतीय, ऊंची कूद में उदय प्रताप प्रथम, अतुल कुमार द्वितीय, रोहित कुमार तृतीय रहेबालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में आरती प्रथम, शिखा द्वितीय, वैष्णवी तृतीय, 200 मीटर दौड़ में शिखा यादव प्रथम, दिव्या गौतम द्वितीय, तुलसी गुप्ता तृतीय, 400 मीटर दौड़ में अंजली प्रथम, डाली द्वितीय, नव्या सिंह तृतीय, 800 मीटर दौड़ में प्रियंका यादव प्रथम, अंजली द्वितीय, डाली तृतीय रहीं, जबकि लंबी कूद में आरती प्रथम, डाली यादव द्वितीय, डाली तृतीय रहीं।इससे पूर्व सांसद खेल स्पर्धा का उद्घाटन करते हुए डीएम ने कहा कि प्रतिभागी खेल भावना से भाग लें। खेल में जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम को एसपी अशोक कुमार राय, आयोजन

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तरप्रदेश