उत्तरप्रदेश
प्रीतमगढ गांव की सड़कें खोल रही स्वच्छता अभियान की पोल!
मडावली एक तरफ तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार स्वच्छ भारत अभियान चला कर के लोगों को जागरूक करने एवं बीमारियों से बचने हेतु स्वच्छता रखने का संदेश दे रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान प्रीतमगढ की लापरवाही लगातार सामने आ रही है जो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रही है।आपको बता दें जनपद बिजनौर के विकासखंड नजीबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत गांव प्रीतमगढ से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं। कि गांव की सड़कों का कई वर्षों से निर्माण नहीं हुआ है। हर रास्ते पर दलदल है और कीचड़ फैला हुआ है। वहीं ग्रामीणों राजकुमार कैसू मुनेस सूरजमल का कहना है कि विकास कार्य के नाम पर ग्राम प्रघान न तो नालियों की कोई सफाई की जबकि नालियों में तो गंदगी के अंबार लगे हैं। नालियों से पानी निकल कर रास्ते पर बह रहा है। जिससे रास्तों में कीचड़ हो रहा है ।ग्रामीणों को निकलने में भी भारी दिक्कत हो रही है। और ना ही गांव के अंदर अभी तक दवाई का छिड़काव किया जबकि सरकार इस और बहुत ज्यादा ध्यान दे रही है। लेकिन ग्राम प्रधान इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान दे रहे हैं।