Connect with us

उत्तरप्रदेश

प्रभारी निरीक्षक ने ई-रिक्शा चालकों को अनजान व्यक्ति से खाने-पीने की वस्तुएं न लेने ,संदिग्ध व्यक्ति की पुलिस को तुरंत सूचना देने का आह्वान किया

ख़बर शेयर करें -

नहटौर :- प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह ने ई रिक्शा चालको की बैठक ली और किसी अनजान सवारी से कोई चीज न खाने की हिदायत करते हुये संदिग्ध व्यक्ति होने पर उसकी सुचना तुरन्त पुलिस को देने को कहा। गुरूवार को थाना प्रांगण में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए कोतवाल सतेंद्र सिंह ने रिक्शा चालको को आगाह करते हुए कहा की वह सवारी के अधिक पैसे देने के लालच में न आये क्योकि जो व्यक्र्ति आपको लालच दे रहा हे वह लुटेरा हो सकता हे उससे सावधान रहे। उन्होंने कहा की यदि आपको किसी सवारी पर सन्देह हे तो उसे बातो में लगाकर उसकी सुचना तुरन्त पुलिस हेल्पलाइन नम्बरो पर दे ताकि उसे पकड़कर पूछताछ की जा सके। उन्होंने चालको से रिक्शा बाजार या भीड़भाड़ वाले इलाके में न ले जाने और रोड पर रिक्शा न खड़ी करने तथा सवारी को रोड से निचे ले जाकर उतारने आदि की हिदायत की। उन्होंने चालको से शराब ,सुल्फा आदि का सेवन सार्वजनिक स्थान पर न करने की सख्त हिदायत की। शहर इंचार्ज बब्लू सिंह ने चालको से पुलिस का सहयोग करने पर जोर देते हुए कहा की पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हर समय तत्तपर हे आप जुर्म रोकने में पुलिस की मदद करे पुलिस आपकी सुरक्षा एव सहयोग करेगी। ई रिक्शा चालक यूनियन के सरपरस्त कामरेड गुलाम साबिर सिद्दीक़ी, अध्यक्ष पत्रकार सलीम सिद्दीक़ी, महामन्त्री असद फारुकी आदि ने भी रिक्शा चालको से नशा आदि न करने और पुलिस का सहयोग करने पर जोर दिया। बैठक में अमीर अहमद, जावेद जाट, इदरीस अहमद, हरी सिंह, फहीम अहमद, राजपाल, अतीक अहमद, नोबहार, भूरे कुरैशी आदि दर्जनों रिक्शा चालक मौजूद थे।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तरप्रदेश