Uncategorized
प्राइवेट स्कूल चूस रहे अभिभावकों का खून दस से बारह हजार तक बड़ाई फीस विभाग मौन
कोटद्वार के प्राइवेट स्कूलों की चल रही मनमानी टीचरों के रिटायरमेंट की पार्टी के लिए बच्चों से पैसे मंगवाए जा रहे हैं।स्कूल प्रबंधन आँख मूंद कर बैठा है।फीस के नाम पर कुछ स्कूलों की मनमानी इतनी ज्यादा है कि उन्होंने दस से बारह हजार रुपये बड़ा दिए हैं।
इतनी बड़ी रकम बड़ा देने से कुछ अभिभावकों ने उस स्कूल से अपने बच्चों को निकाल लिया है।अभिभावकों पर इस तरह से अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है।ऐसे स्कूलों पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए और उनकी मान्यता रद्द कर देनी चाहिए।स्कूलों में इतनी फीस भरने के बाद अध्यापक ट्यूशन पढ़ने के लिए भी जोर डालते हैं।
वही इस सब पर उपखण्ड शिक्षा अधिकारी का कहना है जिन स्कूलों की अपनी जमीन नही है ओर किरायानामा भी नही लगाया हुआ है उन स्कूलों को मान्यता नही मिलती है।विभाग को चाहिए ऐसे स्कूलों की मान्यता तुरंत रद्द करें।जो अभिभावकों का खून चूस रहे हैं।